हैलीकॉप्टर शॉट सीखने के लिए सुशांत सिंह धोनी के कोच के पास जा पहुंचे थे
सुशांत सिंह राजपूत ने असल जिंदगी के माही को पर्दे पर उतारा था. इस फिल्म में सुशांत सिंह ने धोनी जैसा दिखने के लिए काफी मेहनत की थी.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड समेत क्रिकेट जगत सदमे में है. पर्दे पर धोनी का किरदार निभाने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत का क्रिकेट के साथ खास कनेक्शन था. सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ में धोनी ने कहा था कि फिल्म में उन्होंने बिल्कुल मेरे जैसा हैलीकॉप्टर लगाया है. इस शॉट को सीखने के लिए सुशांत सिंह धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी के पास पहुंच गए थे.
धोनी की फिल्म में धोनी जैसा बनने के लिए सुशांत ने काफी मेहनत की थी. फिल्म में कई ऐसी चीजें थीं जो सुशांत ने धोनी की तरह ही की थीं और हेलीकॉप्टर शॉट उनमें से एक था. इस फिल्म में बनर्जी के रोल को अनुभवी अभिनेता राजेश शर्मा ने निभाया है.
बनर्जी ने कहा सुशांत काफी अच्छे इंसान थे और उन्होंने फिल्म के लिए हेलीकॉप्टर शॉट तथा धोनी के तौर तरीके सीखने के लिए उनसे संपर्क किया था. बनर्जी ने कहा, "वह बहुच अच्छे इंसान थे. वह बहुत अच्छे से पेश आते थे. आज मैंने समाचार चैनल पर देखा, मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं."
उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब वह रांची में आए थे. हमने लंबी चर्चा की थी. मैं वहां था. माही के दोस्त वहां थे. वह हमेशा मुझसे कहते थे कि दादा, धोनी का हैलीकॉप्टर शॉट सिखा दो ना."
उन्होंने कहा, "वह मुझसे पूछते थे कि माही कैसे खेलता है, उसके चेहरे के हावभाव क्या होते हैं. वह काफी फोकस थे. एक तरफा समर्पण. इसलिए चीजें इतने अच्छे से हुईं. आप नहीं कह सकते कि वो धोनी नहीं है. आज मेरे पास सिर्फ यादें हैं. मैं गहरे सदमे में हूं."
सुशांत सिंह की मौत के बाद धोनी के मद्देनज़र अरुण पांडे ने साफ किया है कि माही पर बनी फिल्म का सीक्वल नहीं बनेगा. युवा अभिनेता के निधन पर सचिन, विराट समेत तमाम क्रिकेटर्स ने दुख व्यक्त किया है.
जब सुशांत सिंह राजपूत ने कर दी थी धोनी की पुरानी बाइक यामाहा की मांग, फिर इन रास्तों पर की थी सैर