सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से क्रिकेट जगत में शोक की लहर, सचिन ने कहा- एक दम हैरान रह गया हूं
सुशांत सिंह राजपूत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था. इस वजह से सुशांत सिंह का किक्रेट से अलग कनेक्शन भी था.
बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में ही आत्महत्या कर ली है. सुशांत सिंह के इस तरह से अपनी जिंदगी को खत्म करने पर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि क्रिकेट के क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है. 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में काम करने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत का क्रिकेट से अलग कनेक्शन भी जुड़ गया था. सचिन और पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर दुख व्यक्त किया है.
सचिन तेंदुलकर ने कहा, ''सुशांत सिंह के बारे में सुनकर मैं बेहद हैरान और दुखी हूं. वह एक युवा और टेलेंटिड अभिनेता थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ. सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा को शांति मिले.''
इरफान पठान ने सुशांत सिंह की आत्महत्या पर दुख जाहिर करते हुए उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया. पठान ने कहा, ''मैं बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं सुशांत के परिवार के साथ हैं. मैं ताज होटल की जिम में उनसे मिला था. मैंने सुशांत के केदारनाथ में किए गए काम की तारीफ की थी. सुशांत ने कहा था आप मेरी छिछोरे मूवी जरूर देखना.''
हरभजन सिंह ने कहा कि काश यह झूठी खबर होती. उन्होंने कहा, ''मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. मुझे बताओ की यह एक झूठी खबर है. सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. यह बेहद दुखद है.''
सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ''जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. नहीं पता कि कौन किस दौर से गुजर रहा है. दयालू रहें. सुशांत सिंह राजपूत की आत्म को शांति मिले.''
हैदराबाद सनराइजर्स ने भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए ट्वीट किया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कहा कि ''आप बड़ी जल्दी चले गए.''
'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत के काम से खुश थे माही, कहा था इसने मेरे जैसा हैलीकॉप्टर शॉट लगाया है