पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. आज रात नौ बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स में भर्ती करने के समय उनकी हालत बेहद गंभीर थी. इस बार चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था. सुषमा स्वराज की गिनती प्रखर नेताओं में होती थी.
पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत काफी खराब थी और इसी वजह से वो 2019 लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ सकी थीं. सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके निधन पर खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी अपना शोक प्रकट किया है.
सुषमा स्वराज के निधन पर गौतम गंभीर, सुरेश रैना, हरभजन सिंह वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने ट्विटर के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर अपना दुख प्रकट किया.
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर अपना शोक प्रकट किया.
क्रिकेटर सुरेश रैना ट्वीट कर शोकर प्रकट किया.