Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में नहीं मिलेगी जगह? 21 अगस्त को BCCI करेगी टीम इंडिया का एलान
Shreyas Iyer: सोमवार को बीसीसीआई एशिया कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान करेगी. लेकिन क्या इस टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह मिलेगी?
Team India For Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होना है. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. सोमवार को भारतीय टीम का एलान होना है. इस टीम में केएल राहुल की वापसी तकरीबन तय है, लेकिन क्या श्रेयस अय्यर भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा होंगे? बहरहाल, श्रेयस अय्यर पर संस्पेस बना हुआ है. एशिया कप टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर का खेलना तय नहीं है.
अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं हुए तो...
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अगर श्रेयस अय्यर एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो किस खिलाड़ी को चुना जाएगा? एशिया कप में श्रेयस अय्यर की जगह किस-किस खिलाड़ी पर दांव खेला जा सकता है? ऐसा माना जा रहा है कि अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं होंगे तो तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली और रवि शास्त्री एशिया कप टीम में तिलक वर्मा को चुनने की वकालत कर चुके हैं.
श्रेयस अय्यर की जगह तिलक वर्मा को मिलेगा मौका?
पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था. खासकर, वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप टीम में तिलक वर्मा को जगह मिल सकती है. हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे से पहले तिलक वर्मा ने आईपीएल में अपनी काबिलियत दिखाई थी. आईपीएल में तिलक वर्मा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इसके अलावा वह डोमेस्टिक क्रिकेट में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE: बुमराह के कमबैक पर स्पिनर रवि बिश्नोई का बयान, बताया सबको किस बात का था इंतजार