Cheteshwar Pujara: काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का लगातार तीसरे मैच में शतक, ससेक्स ने शेयर किया वीडियो
County Championship: चेतेश्वर पुजारा की इस पारी के बदौलत डरहम के खिलाफ ससेक्स को पहली पारी में बढ़त मिली. काउंटी डिविजन 2 का यह मैच ससेक्स के हॉव क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.
County Championship: IPL 2022 का सीजन जारी है. लेकिन दिग्गज भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं है. इस दौरान पुजारा इंग्लैंड में काउंटी मैच खेल रहे हैं. बीते कुछ समय से टेस्ट मैचों में पुजारा का बल्ला खामोश था. जिसके बाद से वो आलोचकों के निशाने पर थे. लेकिन पुजारा ने अपने आलोचकों को अब करारा जवाब दिया है.
पुजारा की शतकीय पारी से डरहम के खिलाफ ससेक्स को लीड
दरअसल, काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा ने लगातार 3 मैचों में शतक बनाया है. हैट्रिक शतक के साथ उन्होंने फॉर्म में वापसी की है. खबर लिखे जाने तक पुजारा 198 बॉल पर 65 के स्ट्राइक से 128 रन बना कर खेल रहे हैं. उनकी इस पारी की बदौलत डरहम के खिलाफ ससेक्स को पहली पारी में बढ़त मिली. काउंटी डिविजन 2 का यह मैच ससेक्स के हॉव क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अपनी शतकीय पारी के दौरान अब तक 16 चौके लगा चुके हैं.
ससेक्स ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
ससेक्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में चेतेश्वर पुजारा तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्क्वायर ड्राइव, कट शॉट, स्ट्रेट ड्राइव जबकि स्पिनरों के खिलाफ शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलते नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म की वजह से पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली थी.
ANOTHER 💯!@cheteshwar1 🤯 👏 pic.twitter.com/4nqhzhQjqW
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 29, 2022
पुजारा लगातार अपने खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर थे. लेकिन अब इंग्लैंड की सरजमीं पर एक दोहरे शतक के साथ काउंटी क्रिकेट में लगातार तीन शतक जड़ पुजारा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें-
Ravi Shastri: इस दिग्गज खिलाड़ी के मुरीद हुए शास्त्री, कहा-उसकी उपलब्धियों को भी सम्मान मिलना चाहिए