Suzie Bates Record Sri Lanka W vs New Zealand W: न्यूजीलैंड की क्रिकेटर सूजी बेट्स ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे 10 देशों में टी20 अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. बेट्स ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में शानदार अर्धशतक जड़ा. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत भी दर्ज की. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 119 रनों का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड ने 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया.
महिला क्रिकेट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में खेला गया. इस मुकाबले में सूजी बेट्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. सूजी की इस पारी में 6 चौके शामिल रहे. इस अर्धशतक की मदद से वे रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही. वे 10 देशों में टी20 अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. बेट्स ने श्रीलंका के साथ-साथ भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और आयरलैंड में भी अर्धशतक लगाया है.
अगर सूजी बेट्स के ओवर ऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह काफी अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक खेले 151 वनडे मैचों में 5359 रन बनाए हैं. बेट्स ने 12 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 168 रन रहा है. उन्होंने 145 टी20 मैचों में 3916 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में एक शतक और 26 अर्धशतक लगा चुकी हैं.
गौरतलब है कि कोलंबो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 118 रन बनाए. इस दौरान हसीनी परेरा ने 33 रनों की पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. अनुष्का संजीवनी ने नाबाद 18 रन बनाए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान बेट्स ने अर्धशतक जड़ा. केर ने 33 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 33 रन बनाए. उन्होंने दो चौके लगाए. इस तरह न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें : Watch: BCCI ने यशस्वी-ऋतुराज को दिया बड़ा मौका, डोमिनिका टेस्ट पहले जानें कहां होगा डेब्यू