Virat Kohli Zlatan Ibrahimovic: अमेरिकी सोशल मीडिया स्टार डैरेन जेसन वॉट्किंस जूनियर, विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें 'आईशो स्पीड' के नाम से भी जाना जाता है. यह अमेरिकी स्टार अक्सर अपने वीडियो में कोहली की तारीफ करता हुआ नजर आता है और हाल ही में वो स्वीडन के दिग्गज फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच (Zlatan Ibrahimovic) के साथ सफर करते दिखे. इसी सफर के दौरान 'आईशो स्पीड' ने जब इब्राहिमोविच से विराट कोहली के बारे में पूछा, तो उनका अजीब सा रिएक्शन वायरल हो चला है.


'आईशो स्पीड' ने ज्लाटन इब्राहिमोविच से पूछा कि क्या वो विराट कोहली को जानते हैं, तो स्वीडन के फुटबॉलर ने कहा, "कौन, विराट कोहली? मैंने कोहली तो दूर कभी क्रिकेट भी नहीं देखा है. मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता, लेकिन मैं नहीं जानता कि ये कौन है?" दूसरी ओर अमेरिकी सोशल मीडिया स्टार ने कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, "विराट सबसे महान प्लेयर हैं, मैं क्रिकेट देखता हूं और वो अपने खेल में महारत रखते हैं."






ब्राजील के दिग्गज ने विराट कोहली को पहचाना


चूंकि पश्चिमी देशों में क्रिकेट का खेल अधिक लोकप्रिय नहीं हैं, फिर भी ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो नजारियो ने कोहली को पहचान लिया था. 'आईशो स्पीड' ने उन्हें जैसे ही विराट कोहली की तस्वीर दिखाई, वैसे ही नजारियो ने उन्हें पहचाना और कोहली को एक महान खिलाड़ी की संज्ञा भी दी. याद दिला दें कि यह सोशल मीडिया स्टार नसाऊ काउंटी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच भी देखने पहुंचा था, जहां उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया. उस भिड़ंत में कोहली के जल्दी आउट होने से 'आईशो स्पीड' काफी निराश हो गए थे. मगर टीम इंडिया ने उस मैच को 6 रन से जीत लिया.


यह भी पढ़ें:


TEAM INDIA NEW COACH: जहीर-बालाजी को बॉलिंग कोच बना सकती है BCCI, गंभीर की टीम में मिलेगी जगह?