Cricketers Played For Two Nations: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहले साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं. लेकिन अब नीदरलैंड्स टीम का हिस्सा हैं. इन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के अलावा कॉलिन एकरमैन और रूलोफ़ वैन डेर मर्व शामिल हैं. दरअसल, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, कॉलिन एकरमैन और रूलोफ़ वैन डेर मर्व साउथ अफ्रीका के लिए भी खेल चुके हैं.


साउथ अफ्रीकी टीम के लिए खेल चुके हैं ये खिलाड़ी


कॉलिन एकरमैन घरेलू क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन अब नीदरलैंड्स टीम के लिए खेलते हैं. इसके अलावा साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे चुके हैं. इस तरह रूलोफ़ वैन डेर मर्व अंडर-19 और इंटरनेशनल क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए खेले, लेकिन आज अपनी पूर्व टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं.


धर्मशाला में आमने-सामने है साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स


वहीं, साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. दरअसल, बारिश के कारण मैच 43-43 ओवर का कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक नीदरलैंड्स टीम 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 50 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त नीदरलैंड्स के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और कॉलिन एकरमैन क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 24 गेंदों पर 10 रनों की पार्टनरशिप हुई है. अब तक साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. कगिसो रबाडा ने 5 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके हैं. जबकि मार्को यॉन्सेन को 1 कामयाबी मिली है.


फिलहाल, साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. अब तक साउथ अफ्रीकी टीम ने 2 मुकाबले खेले हैं, दोनों मुकाबले में टेंबा बावूमा की टीम को जीत मिली है.


ये भी पढ़ें-


Watch: लखनऊ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई फैन ने लगाए गणपति बप्पा मोरया के नारे, देखें वायरल वीडियो


Danushka Gunathilaka: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका से बैन हटाया, अब टीम में होगी वापसी!