महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अंतिम विदाई दे दी गई. इस कार्यक्रम में वॉर्न के परिवार समेत दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर और वॉर्न के फैंस शरीक हुए. इस दौरान मेलबर्न स्टेडियम में शेन वॉर्न स्टैंड का उद्घाटन भी किया गया. एक ओर जहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेन वॉर्न को अंतिम विदाई दी जा रही थी, वहीं दूसरी ओर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भी उन्हें याद किया जा रहा था.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शेन वॉर्न ने 64 टेस्ट विकेट लिए थे. यहां उनकी याद में बाउंड्री किनारे हर विकेट का स्कोरकार्ड लगाया गया. हर स्कोरकार्ड के साथ एक टेस्ट बॉल भी लगाई गई. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने इन स्कोरकार्ड्स का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
गौरतलब है कि शेन वॉर्न की मौत चार मार्च को हुई थी. वह थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे. वॉर्न 52 साल के थे. उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी. इसका खुलासा उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुआ था. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को एक चार्टर्ड प्लेन से ऑस्ट्रेलिया लाया गया था.
शेन वॉर्न ने 15 साल के अपने क्रिकेट करियर में 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए. वह पहले गेंदबाज थे, जिन्होंने यह आंकड़ा छुआ था. बाद में श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने उन्हें पीछे छोड़ा. फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा वॉर्न के नाम 193 वनडे मैचों में 291 विकेट भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल की गलतियों ने गुजरात टाइटंस को जितवाया, जानिए LSG की हार के पांच बड़े कारण