वापसी हो तो डेविड वॉर्नर जैसी, सीधा मिल कई कप्तानी; बैन के बाद पहली बार मिली कमान
38 साल के डेविड वॉर्नर को कप्तानी मिल गई है. इस पर डेविड वॉर्नर ने कहा कि अपने नाम के आगे 'सी' के साथ वापस आना बहुत अच्छा लग रहा है.
David Warner News: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बिग बैश लीग में कप्तानी मिली है. बीबीएल 2024-25 में डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर की कप्तानी करते दिखेंगे. सिडनी ने वॉर्नर को आगामी सीजन के लिए अपना कप्तान चुना है.
करीब छह साल पहले 2018 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर कप्तानी का लाइफटाइम बैन लगा दिया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल से छेड़छाड़ करने का दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर को यह सजा दी थी.
पिछले दिनों डेविड वॉर्नर ने कप्तानी पर लगे बैन के खिलाफ अपील की थी. वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनका बैन खत्म कर दिया. बैन खत्म होने के बाद सिडनी थंडर ने वॉर्नर को कप्तान घोषित कर दिया.
सिडनी थंडर की कप्तानी मिलने पर डेविड वॉर्नर ने कहा, "एक बार फिर सिडनी थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं शुरुआत से ही इस टीम का हिस्सा रहा हूं. अब अपने नाम के आगे 'सी' के साथ वापस आना बहुत अच्छा लग रहा है."
सिडनी थंडर की पूरी टीम- डेविड वॉर्नर (कप्तान), वेस एगर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिल्केस, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिसन, नाथन मैकएंड्रू, शरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, जेसन सांगा और तनवीर सांगा.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने 2023 वनडे विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं 2024 टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से भी रिटायरमेंट ले ली थी. इसी साल जनवरी में वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट खेला था. हालांकि, वॉर्नर ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर ने उन्हें साफ बोल दिया कि वह अब उनके प्लान का हिस्सा नहीं हैं.