IND Women Vs ENG Women: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से है. इंडिया और इंग्लैंड का मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होना है. हालांकि भारत और इंग्लैंड के मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सिडनी में गुरुवार को बारिश होने की आशंका 80 से 100 फीसदी है.


मौसम विभाग के मुताबिक जिस वक्त इंडिया और इंग्लैंड का मैच है उस वक्त बारिश होने की आशंका 100 फीसदी है. मैच रद्द होने की स्थिति में टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय है. हालांकि विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर दोपहर 1.30 बजे खेला जाना है. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होनी है. मौसम विभाग के मुताबिक दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले तक मौसम में सुधार हो सकता है.


मैच रद्द होने इंडिया का फाइनल खेलना तय


इंग्लैंड और इंडिया का मैच अगर रद्द होता है तो इंडियन टीम फाइनल में जगह बना लेगी. ग्रुप स्टेज में इंडियन टीम के पास 8 प्वाइंट थे, जबकि इंग्लैंड के हिस्से में 6 प्वाइंड आए थे. ग्रुप स्टेज में ज्यादा प्वाइंट्स होने की वजह से मैच रद्द होने पर इंडियन टीम सेमीफाइल में पहुंच जाएगी.


वहीं दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो अगर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द होता है तो अफ्रीकी टीम फाइनल में जगह बनाएगी. ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका ने 7 प्वाइंट हासिल किए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया 6 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर थी.


दोनों मैच रद्द होने पर इंडिया-अफ्रीका की टक्कर


गुरुवार को सिडनी में खेले जाने वाले दोनों सेमीफाइनल रद्द होने पर टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच रविवार 8 मार्च को विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा.


ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप: कब और कहां देखें भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला, यहां है पूरी जानकारी