कप्तान ईशान किशन के 55 गेंद में 100 रनों की शतकीय पारी के मदद से झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर को नौ विकेट से हरा दिया. अपनी इस पारी में किशन ने आठ चौके और सात छक्के लगाए.


इस शानदार पारी के साथ ही टी-20 क्रिकेट में ईशान किशन के नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हो गए. इस पारी के साथ ही किशन भारत के ऐसे विकेटकीपर कप्तान बन गए हैं जिन्होंने में शतक जमाने का कारनामा किया है.


वहीं इस सीजन में ईशान किशन चौथे ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शतक लगाया है. किशन से पहले चेतेश्वर पुजारा, श्रेयष अय्यर और अभिमन्यू ईश्वरन ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शतक लगा चुके हैं.


इसके अलावा किशन दुनिया के पांचवें ऐसे खिलाड़ी बने हैं जो एक विकेटकीपर और कप्तान के तौर पर टी-20 क्रिकेट में शतक जमाया है. किशन से पहले यह कारनामा एडम गिलक्रिस्ट, मोइन खान, कामरान अकमल और उपुल थरंगा कर चुके हैं.


इससे पहले इस मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतकर झारखंड को पहले बल्लबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने किशन की धमाकेदार पारी की मदद से 20 गेंद पहले इसे हासिल कर लिया. किशन की शतकीय पारी के अलावा झारखंड के लिए आनंद सिंह ने 48 रन और विराट सिंह ने 15 रनों की पारी खेली.


गेंदबाजी में झारखंड की ओर से राहुल शुक्ला ने चार ओवर में 36 रन खर्च पांच विकेट अपने नाम किया.