T20 लीग: दिल्ली की जीत में चमके शोरे और भाटी
शानदार फॉर्म में चल रहे ध्रुव शोरे की 44 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 59 रन की पारी की मदद से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के नॉर्थ जोन के मैच में हरियाणा को सात विकेट से हरा दिया.
आईपीएल के लिए महत्वपूर्ण है ये टूर्नामेंट: शानदार फॉर्म में चल रहे ध्रुव शोरे की 44 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 59 रन की पारी की मदद से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के नॉर्थ जोन के मैच में हरियाणा को सात विकेट से हरा दिया.
दिल्ली ने 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में जीत दर्ज कर ली और नॉकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. दिल्ली पहले मैच में पंजाब से दो रन से हार गई थी.
शोरे ने नितीश राणा (26 गेंदों पर 39 रन) के साथ 82 रन की साझेदारी की. हरियाणा के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा कामयाब नहीं रहे. उन्होंने तीन ओवरों में 32 रन लुटाए.
अमूमन रक्षात्मक बल्लेबाजी करने वाले शोरे ने गौतम गंभीर (19) और ऋषभ पंत (नौ) के जल्दी आउट होने के बाद बखूबी जिम्मेदारी संभाली.
इससे पहले मध्यम गति के गेंदबाज सुबोध भाटी ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए और हरियाणा को छह विकेट पर 153 रन ही बनाने दिए. हरियाणा की तरफ से चैतन्य बिश्नोई ने 56 गेंदों पर 65 रन बनाए.
नॉर्थ जोन के ही एक अन्य मैच में मनप्रीत ग्रेवाल की शानदार गेंदबाजी और मनदीप सिंह की 56 गेंदों पर खेली नाबाद 84 रन की उम्दा पारी से पंजाब ने सेना को आठ विकेट से हराया.
सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 140 रन बनाए. ग्रेवाल ने 18 रन देकर चार विकेट लिए. इसके जवाब में पंजाब ने 19.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. मनदीप के अलावा युवराज सिंह ने नाबाद 35 रन बनाए.