Syed Mushtaq Ali T20: कोविड-19 के बाद आज पहली बार इंडिया में होगी घरेलू क्रिकेट की वापसी
Syed Mushtaq Ali T20: पिछले साल रणजी ट्रॉफी के फाइनल के बाद से ही इंडिया में घरेलू क्रिकेट नहीं खेला गया है. बायो बबल के जरिए इंडिया में रविवार से घरेलू क्रिकेट की वापसी होने जा रही है.
Syed Mushtaq Ali T20: इंडिया में कोविड 19 के बाद पहली बार घरेलू क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. रविवार से इंडिया में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्तीक अली ट्रॉफी की शुरुआत होगी. यह टूर्नामेंट देश के तीन स्थानों बेंगलुरु, कोलकाता और वडोदरा में खेला जाएगा. पिछले साल रणजी ट्रॉफी के बाद से ही इंडिया में घरेलू क्रिकेट का आयोजन नहीं हुआ है.
खिलाड़ियों के लिए हालांकि इस टूर्नामेंट में खेलना आसान नहीं रहने वाला है. सभी टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ को हर सेंटर पर मैच शुरू होने से पहले क्वारंटीन रहना होगा और तीन कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा.
मौजूदा विजेता कर्नाटक 10 जनवरी को जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ बेंगलुरू में अपना अभियान शुरू करेगी. रविवार को टूर्नामेंट में एलीट ए, बी और सी के मैच खेले जाएंगे. एलीट ग्रुप ए मैचों में बेंगलुरु में कर्नाटक का सामना जम्मू कश्मीर से, रेलवे का सामना त्रिपुरा से और पंजाब का सामना उत्तर प्रदेश से होगा.
एलीट ग्रुप बी मैचों में कोलकाता में असम का सामना हैदराबाद से, ओडिशा का बंगाल से और झारखंड का सामना तमिलनाडु से होगा. एलीट ग्रुप सी मैचों में वडोदरा में बड़ौदा के सामने उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ के सामने हिमाचल प्रदेश और गुजरात के सामने महाराष्ट्र की चुनौती होगी.
29 जनवरी को सेमीफाइनल और 31 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा.
आईपीएल से पहले अहम है यह टूर्नामेंट
बीसीसीआई को पिछले साल इंडिया प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में करवाना पड़ा था. लेकिन अगर इंडिया इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन करवाने में कामयाब हो जाता है तो आईपीएल के इंडिया में ही खेले जाने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.
IND Vs AUS: चौथे दिन लंच तक इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और मजबूत, 276 रन की बढ़त हासिल हुई