आईपीएल ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट काफी अहम -  इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के ऑक्शन से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. भारत के घरेलू टी 20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 लीग की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले दीपक हुड्डा और मुंबई इंडियंस के लाल कृणाल पांड्या ने धमाल मचा दिया.  



लीग के पहले मैच में बड़ौदा ने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई को 13 रनों से हरा दिया.

बड़ौदा ने सीजन के शुरू में रणजी ट्रॉफी ग्रुप लीग मुकाबले में मुंबई के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया था, उसने एक बार फिर साबित किया कि खेल के सभी फॉर्मेट में वह बेहतर है.

बड़ौदा ने विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज उरविल पटेल (29 गेंद में 50 रन) और कप्तान दीपक हुड्डा (39 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 66 रन) के अर्द्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इनके अलावा कृणाल पंड्या ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 26 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी खेली.

धवल कुलकर्णी (29 रन देकर एक विकेट झटका) को छोड़कर मुंबई के गेंदबाज काफी मंहगे साबित हुए जिसमें मध्यम गति के शर्दुल ठाकुर ने अपने चार ओवर में 47 रन लुटाए.

इसके जवाब में मुंबई की टीम आठ विकेट पर 197 रन ही बना सकी जिसमें सिद्धेश लैड ने 51 गेंद में 82 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के और छह चौके शामिल थे.

अतीत सेठ और लुकमान मेरीवाला ने रणजी मैच में मुंबई के बल्लेबाजों को परेशानी में डाला था, ये दोनों फिर बड़ौदा के लिए अहम साबित हुए. अतीत ने लैड समेत 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम कर अच्छा प्रदर्शन किया जबकि मेरीवाला ने 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

बड़ौदा को इस जीत से चार अंक मिले.