सैयद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में मुंबई के युवा खिलाड़ी श्रेयष अय्यर ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए अय्यर ने 55 गेंदों में 147 रनों की तूफानी खेली. टी-20 क्रिकेट में भारत के किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया यह अबतक का सार्वधिक स्कोर है.
इसके अलावा अय्यर ने अपनी इस तेज तर्रार पारी में 15 छक्के और सात चौके लगाए. अय्यर ने महज 37 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. टी-20 क्रिकेट में अय्यर चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया है.
भारत की ओर से टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम है. पंत ने 2018 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ महज 32 गेंदों में सैकड़ा जड़ने का कारनामा किया था.
टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं जिन्होंने साल 2013 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद में शतक पूरा किया था.
सिक्किम के खिलाफ 147 रनों की इस बेहतरीन पारी से पहले टी-20 में अय्यर का सार्वधिक स्कोर 128 रन का था. अय्यर ने यह पारी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेली थी.
इसके साथ अय्यर की ओर से लगाए गए 15 छक्के एक टी-20 पारी में भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम था जिन्होंने एक टी-20 पारी में कुल 11 छक्के जड़े थे. अय्यर एक पारी में सबसे छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गेल के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.
इस तरह अय्यर की इस रिकॉर्ड पारी से मुंबई की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सिक्किम की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 104 रन हीं बना पाई. इस तरह मुंबई की टीम ने इस मैच को 154 रनों से जीत लिया.
अय्यर के अलावा मुंबई के लिए सुर्यकुमार यादव ने 33 गेंद में 66 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 11, पृथ्वी शॉ ने 10, आदित्य तरे ने 13 और सिद्धेश लाड ने 6 रन बनाए.