Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच होगा फाइनल मुकाबला, एक्शन में होंगे ये स्टार खिलाड़ी
SMAT 2022: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबलों में मुंबई ने विदर्भ और हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को शिकस्त दी. अब दोनों टीमें शनिवार को फाइनल में भिड़ेंगी.
Mumbai vs Himachal Pradesh: घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं. मुंबई और हिमाचल प्रदेश की टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में टक्कर लेंगी. दोनों टीमों ने गुरुवार को हुए अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में आसान जीत दर्ज की. मुंबई की जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे, वहीं हिमाचल की जीत में ऋषि धवन ने अहम भूमिका निभाई.
पहला सेमीफाइनल: हिमाचल ने पंजाब को 13 रन से हराया
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला फाइनल हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच ईडन गार्डन्स पर खेला गया. यहां हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुमित वर्मा (51) और आकाश वशिष्ठ (43) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों तक 7 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से शुभमन गिल (45) ने सबसे बड़ी पारी खेली. हिमाचल की ओर से कप्तान ऋषि धवन ने तीन विकेट चटकाए.
दूसरा सेमीफाइनल: मुंबई ने विदर्भ को 5 विकेट से दी शिकस्त
दूसरा सेमीफाइनल भी ईडन गार्डन्स पर खेला गया. यहां विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जितेश शर्मा (46) और अपूर्व वानखेड़े (34) की तेज-तर्रार पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने श्रेयस अय्यर (73) और पृथ्वा शॉ (34) की पारियों के सहारे आसानी से जीत हासिल कर ली. मुंबई ने यह मुकाबला 17वें ओवर में ही जीत लिया.
.@ShreyasIyer15 & Shams Mulani played vital roles as the @ajinkyarahane88-led Mumbai beat Vidarbha & sealed a place in the #SyedMushtaqAliT20 #Final. 👍 👍 #MUMvVID | #SF2 | @mastercardindia
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 3, 2022
Match Highlights 🎥 🔽 https://t.co/ijhGsZQMto pic.twitter.com/T9JFQEwAJR
5 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला
हिमाचल प्रदेश और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला 5 नवंबर को शाम 4.30 बजे खेला जाएगा. यह मैच भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ही आयोजित होगा. बता दें कि मुंबई की कमान अजिंक्य रहाणे और हिमाचल की बागडोर ऋषि धवन के हाथों में है.
यह भी पढ़ें...
IND vs BAN: बांग्लादेशी फैंस के निशाने पर आए अंपायर, इन तीन फैसलों को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल