Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Delhi Team: सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिल्ली टीम ने इतिहास रच दिया है. दिल्ली ऐसी पहली क्रिकेट टीम बन गई है, जिसके सभी 11 खिलाड़ियों ने किसी टी20 मैच में गेंदबाजी की हो. यह कारनामा दिल्ली की टीम ने मणिपुर के खिलाफ मैच में किया, जो वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस भिड़ंत में मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी, दूसरी ओर दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी एक अलग ही रणनीति के साथ मैदान में उतरे.


कप्तान आयुष बदोनी पेशे से विकेटकीपर हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने भी 2 ओवर गेंदबाजी की. एक और मजेदार विषय यह रहा कि पेशेवर गेंदबाज ना होते हुए भी बदोनी ने एक ओवर मेडन किया. दिल्ली के लिए हर्ष त्यागी, दिग्वेश राठी और मयंक रावत ने तीन-तीन ओवर किए. कुल मिलाकर 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, जिनके खिलाफ मणिपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 120 रन ही बना सकी. बताते चलें कि दिल्ली ने यह मैच 9 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीता है.


11 में से पांच गेंदबाजों ने लिया विकेट


दिल्ली के लिए 11 खिलाड़ियों ने बॉलिंग की, जिनमें से हर्ष त्यागी और दिग्वेश राठी ने शानदार इकॉनमी रेट के साथ घातक गेंदबाजी की और दो-दो विकेट झटके. वहीं कप्तान आयुष बदोनी के अलावा प्रियांश आर्य और आयुष सिंह ने भी एक-एक विकेट लिया. पारी में मणिपुर के कुल 8 विकेट गिरे, इस बीच टीम के सलामी बल्लेबाज उलेन्याई खवाईरकपाम रन आउट हो गए थे.


टी20 क्रिकेट में इससे पहले कई टीमें 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुकी थीं. इस घटना से भारतीय टीम का एक टेस्ट मैच भी याद आता है जब सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही थी. उस मैच में कप्तान सौरव गांगुली ने खुद समेत अन्य 10 खिलाड़ियों से भी बॉलिंग करवाई थी. ये मैच मई 2002 में खेला गया था, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. मगर 11 गेंदबाजों के चलते यह मैच खूब चर्चाओं में रहा था.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: दो मेन खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया से बाहर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI पर हैरतअंगेज भविष्यवाणी