Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Goa vs Kerala Sanju Samson: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के रोमांचक मुकाबले में केरल के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. रविवार 1 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में संजू ने गोवा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बारिश के कारण मैच को प्रति टीम 13 ओवर तक सीमित कर दिया गया था, लेकिन संजू की आक्रामक बल्लेबाजी ने केरल के लिए मैच में जान डाल दी.


गोवा के खिलाफ सैमसन की तूफानी पारी
केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की. कप्तान संजू सैमसन ने रोहन कुन्नुम्मल के साथ ओपनिंग की और पहले ही ओवर से आक्रामक रुख अपनाया. चौथे ओवर में सैमसन ने गोवा के गेंदबाज फेलिक्स अलेमाओ को निशाना बनाते हुए जमकर रन बनाए. पहले गेंद पर सैमसन ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से चौका मारा, फिर दूसरे ही गेंद पर डीप मिड-विकेट पर जोरदार छक्का जड़ा. तीसरी गेंद पर फेलिक्स ने यॉर्कर फेंका, जिसे सैमसन ने फाइन लेग पर चौके में बदल दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सीधा शॉट खेलते हुए गेंद को बाउंड्री पार भेज दिया.






इस तेज ओवर के बाद केरल का स्कोर 4 ओवर में 43 रन पर पहुंच गया. संजू सैमसन ने सिर्फ 15 गेंदों में 31 रन बनाकर केरल को 143/6 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.


केरल बनाम गोवा हाइलाइट्स
केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 13 ओवर की इस पारी में संजू सैमसन ने केरल को शानदार शुरुआत दिलाई. सलमान निजार ने 20 गेंदों में 34 रन और अब्दुल बासित ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए. केरल की टीम ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर 143 रन बनाए.


जवाब में गोवा की पारी काफी धीमी रही. ओपनर इशान गाडेकर ने 22 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए। इसके अलावा गोवा के लिए कोई और खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. गोवा ने 7.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 69 रन बनाए. इसके बाद केरल ने वीजेडी मेथड से यह मैच 11 रन से जीत लिया.


यह भी पढ़ें:
ICC को लेकर जय शाह का क्या है प्लान? चेयरमैन बनने के बाद दिया रिएक्शन