SMAT 2024 Hardik Pandya play For Baroda: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 8 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. वे इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा टीम की ओर से खेलेंगे. यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू होगा, जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले हो रहा है. हार्दिक ने आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जनवरी 2016 में खेली थी, जब बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ फाइनल खेला था. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया और फिर कभी इस टूर्नामेंट में नहीं खेले.
भाई क्रुणाल की कप्तानी में खेलेंगे हार्दिक
इस बार बड़ौदा की कप्तानी हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के हाथों में होगी. क्रुणाल ने पिछले सीजन में बड़ौदा को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन टीम पंजाब से 20 रन से हार गई थी. हार्दिक की टीम में वापसी से बड़ौदा की ताकत बढ़ेगी. हार्दिक ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम की 3-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी फॉर्म सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा को बड़ा फायदा दिला सकती है.
टीम के चयन को लेकर एक सूत्र ने कहा, "आमतौर पर बड़ौदा की टीम 18 खिलाड़ियों की घोषणा करती है, लेकिन इस बार 17 खिलाड़ियों को चुना गया था. अब हार्दिक को भी टीम में शामिल कर लिया गया है." हार्दिक पहले मुकाबले के लिए इंदौर में टीम से जुड़ेंगे, जहां बड़ौदा का सामना गुजरात से होगा.
हार्दिक घरेलू क्रिकेट से क्यों रहे दूर?
हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2018 में बड़ौदा के लिए खेला था. चोटों और अंतर्राष्ट्रीय व्यस्तताओं के कारण वे घरेलू क्रिकेट में ज्यादा हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि, बीसीसीआई ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में हार्दिक का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापस आना स्वाभाविक है.
यह भी पढ़ें:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? समझें BCCI का पूरा प्लान