Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालेंगे जबकि 2020-21 में अपनी कप्तानी में मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले पृथ्वी शॉ उप कप्तान होंगे. मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.


रहाणे की कोशिश टूर्नामेंट में खोई फॉर्म को वापस हासिल करने पर होगी. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैचों में महज 109 रन बनाए थे. वहीं उन्हें आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. बता दें कि 2021 सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई की टीम कर्नाटक, सर्विसेस, बंगाल, छत्तीसगढ़ और बड़ोदा के साथ ग्रुप बी में है. मुंबई के लीग मुकाबले चार नवंबर से गुवाहाटी में होंगे.


अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और मुंबई के संकटमोचक माने जाने वाले सिद्धेश लाड जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है. टीम में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान के साथ हरफनमौला शिवम दुबे जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को भी चुना गया है. गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व धवल कुलकर्णी करेंगे जिसमें उनके साथ तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज रॉयस्टन डियाज भी शामिल हैं. स्पिन आक्रमण का नेतृत्व बाएं हाथ के गेंदबाज शम्स मुलानी करेंगे.


मुंबई की टीम इस प्रकार है-


मुंबई की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उप कप्तान), आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तमोरे, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, साईराज पाटिल, अमन खान, अरमान जाफर, यशस्वी जायसवाल, तनुश कोटियन, दीपक शेट्टी और रोयस्तान डियास.