Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे. इस टी20 टूर्नामेंट के साथ अगले महीने भारत के 2020-21 घरेलू सत्र की शुरुआत होगी.


इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे से बाहर हुए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी टीम में जगह मिली है. हालांकि पता चला है कि 32 साल के तेज गेंदबाज इशांत सभी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.


इसके साथ ही टीम में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले नीतिश राणा, पवन नेगी और मनजोत कालरा जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. दिल्ली की टीम अपना पहला मैच 11 जनवरी को मेजबान मुंबई के खिलाफ खेलेगी.


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और दिल्ली को एलीट ग्रुप ई में मुंबई, आंध्र, केरल और पुड्डुचेरी के साथ रखा गया है. इस ग्रुप के लीग मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे.


दिल्ली की टीम- शिखर धवन, इशांत शर्मा, नितीश राणा, हिम्मत सिंह, क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, हितेन दलाल, ललित यादव, शिवांक वशिष्ठ, मनजोत कालरा, सिद्धांत शर्मा, अनुज रावत, प्रदीप सांगवान, सिमरजीत सिंह, पवन नेगी, यश बडोनी, वैभव कांडपाल, लक्षय थरेजा, पवन सुयाल और करण डागर.


यह भी पढ़ें- 


NZ vs PAK: पहले टेस्ट में मोहम्मद रिजवान ने कप्तानी पारी खेलकर पाकिस्तान को फॉलोऑन से बचाया

IND vs AUS Day 3, Highlights: टेस्ट क्रिकेट में पहली बार रन आउट हुए रहाणे, ऐसा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन