सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट: आईपीएल से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत अपने पुराने तेवर में लौट आए हैं. सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बार फिर उनकी तूफानी पारी देखने को मिली. पंत की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने सुपरलीग ग्रुप मुकाबले में तमिलनाडु को 28 गेंद पहले 8 विकेट से हरा दिया.
पंत के साथ तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने भी जीत में शानदार भूमिका निभाई. दिल्ली ने टॉस जीतकर तमिलनाडु को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. लेकिन टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हो गए. कप्तान विजय शंकर (नाबाद 57) और बाबा अपराजित (45) ने चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम को 145 तक पहुंचाया. खेजरोलिया ने 26 रन देकर तमिलनाडु के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
प्रचंड फॉर्म में चल रहे पंत के आगे ये स्कोर बौना साबित हुई. उन्होंने 33 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाए. पंत के आउट होने के बाद नितीश राणा ने केवल 14 गेंदों पर तीन छक्कों और इतने ही चौकों से नाबाद 34 रन बना कर दिल्ली को 15.2 ओवर में ही जीत दिला दी.
पंत ने गौतम गंभीर (21) के साथ पहले विकेट के लिए 43 और ध्रुव शोरे (नाबाद 28) के साथ दूसरे विकेट के लिये 64 रन की दो उपयोगी साझेदारियां भी की.
आपको बता दें कि इसी टूर्नामेंट में पंत ने 32 गेंद पर शतक लगाकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
T20 लीग: पंत का जलवा बरकरार, तमिलनाडु पर दिल्ली की आसान जीत
ABP News Bureau
Updated at:
21 Jan 2018 11:47 AM (IST)
आईपीएल से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत अपने पुराने तेवर में लौट आए हैं. सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बार फिर उनकी तूफानी पारी देखने को मिली.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -