झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने आज सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ईशन किशन ने आज लगातार दूसरा टी20 शतक लगाया जो कि टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कमाल है. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम ने मणिपुर पर 121 रन की विशाल जीत दर्ज की.
किशन ने 62 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के से नाबाद 113 रन की आक्रामक पारी खेली. इसकी मदद से झारखंड की टीम टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल करने में सफल रही.
मणिपुर की टीम 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 98 रन पर सिमट गयी.
इस मैच से पिछले मैच भी किशन ने शतक जमाया था. तब जम्मू कश्मीर के खिलाफ उन्होंने 55 गेंदों में शानदार शतक के साथ टीम को जीत दिलाई थी. अब तक खेले गए तीन मैचों में से सिर्फ पहले मैच में वो खाता खोलने में नाकामयाब रहे थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने दोनों मुकाबलों में शतक लगाकर एक रिकॉर्ड बना दिया.
ईशान किशन अब कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने लगातार दो टी20 शतक लगाए हैं. वो डेविड वॉर्नर, केविन पीटरसन, ल्यूक राइट, रीज़ा हैंड्रिक्स के साथ खड़े हो गए हैं. जबकि भारत के लिए वो ऐसे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ उन्मुक्त चंद ये कारनामा साल 2013 में किया था. दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों ही खिलाड़ी अब भी भारत की जर्सी नहीं पहन पाए हैं.