Syed Mushtaq Ali Trophy: कर्नाटक को हराकर पंजाब ने हासिल किया सेमीफाइनल का टिकट
कर्नाटक की टीम पंजाब की घातक गेंदबाजी के आगे 17.2 ओवर में सिर्फ 87 रनों पर ही सिमट गई थी. इसके जवाब में पंजाब ने सिर्फ 12.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
Syed Mushtaq Ali Trophy: मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब ने कर्नाटक को नौ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पंजाब ने सेमीफाइनल में अपना स्थान भी पक्का कर लिया. पंजाब की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज सिद्दार्थ कौल. उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम पंजाब की घातक गेंदबाजी के आगे 17.2 ओवर में सिर्फ 87 रनों पर ही सिमट गई थी. इसके जवाब में पंजाब ने सिर्फ 12.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. पंजाब के लिए सिद्दार्थ कौल ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह और रमनदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए.
कर्नाटक से मिले मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 12.4 ओवरों में 89 रन बनाकर सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. प्रभसिमरन सिंह ने केवल 37 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए. वहीं मनदीप सिंह ने 33 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाए. पारी के पहले ओवर में अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद दोनों ने नाबाद 85 रनों की साझेदारी की.
31 जनवरी को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
बता दें कि सैयद मुशताक अली टी20 ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं सेमीफाइनल मुकाबले 29 जनवरी को खेले जाएंगे. फाइनल से पहले दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे और उसके बाद दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम फाइनल मुकाबला खेलेंगी.
यह भी पढ़ें-IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को खलेगी रविंद्र जडेजा की कमी, गवाह हैं ये आंकड़े