कोरोना वायरस की वजह से करीब 10 महीने तक भारत में घरेलू क्रिकेट बाधित रहा. लेकिन इस साल की शुरुआत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए देश में घरेलू क्रिकेट की सफल वापसी हुई है. लीग राउंड खत्म होने के बाद मंगलवार से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आगाज होगा. पहला क्वार्टर फाइनल मंगलवार को कर्नाटक और पंजाब के बीच खेला जाएगा. दूसरा क्वार्टर फाइनल इसी दिन तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा.
क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. पंजाब के कोच मुनीष बाली ने कहा, "मुकाबले को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं. हमने लीग चरण में कर्नाटक को नौ विकेट से हराया था, और उन्हें कम स्कोर पर सीमित कर दिया था. लेकिन अगला मैच एक नया मैच होगा. हम बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि हमारा पहला मैच पुनर्निर्मित मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा."
पंजाब ने जीते हैं सभी पांच मुकाबले
कर्नाटक और पंजाब एलीट ग्रुप ए में थी. पंजाब ने टॉप पर रहते हुए अपने सभी पांचों मैच जीते थे. कर्नाटक ने दूसरे स्थान पर रहकर नॉकआउट के लिए प्रवेश किया है. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह 92.33 की औसत से तीन अर्धशतकों की मदद से अब तक 277 रन बना चुके हैं. कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिकल 51.75 की औसत से 207 रन बना चुके हैं.
दूसरा क्वार्टर फाइनल इसी दिन तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा. तमिलनाडु ने एलीट ग्रुप बी में 20 अंकों के साथ नॉकआउट चरण में प्रवेश किया है जबकि हिमाचल प्रदेश एलीट ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा है.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीखों में हुआ बदलाव, जानिए क्या है कारण