Shreyas Iyer: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रही मुंबई की टीम को एक बड़ा बूस्ट मिला है. श्रेयस अय्यर राजकोट में टीम के साथ जुड़ चुके हैं. मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए वह उपलब्ध रहेंगे और मुंबई उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है. अय्यर के लिए मुंबई ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से स्पेशल परमिशन हासिल की है.


मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सभी टीमों ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है और यही कारण है कि अय्यर के लिए मुंबई को स्पेशल परमिशन लेनी पड़ी. बीसीसीआई ने मुंबई को यह साफ बता दिया था कि भले ही वे टीम में 16 खिलाड़ी जोड़ लें, लेकिन डगआउट में केवल 15 खिलाड़ी ही मौजूद रह सकेंगे. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले अय्यर को पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी बनाया गया था, लेकिन बाद में प्लान बदल दिया गया.


अब जबकि अय्यर ऑस्ट्रेलिया नहीं गए तो उन्होंने मुंबई के लिए खेलने का फैसला लिया. टूर्नामेंट शुरु हो चुका था और इसी कारण उन्हें बीसीसीआई से अनुमति मांगनी पड़ी. शार्दुल ठाकुर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं और उनकी जगह मुंबई की टीम में सूर्यांश शेग्ड़े को शामिल किया गया था. अय्यर के आने के बाद से अब सूर्यांश को डगआउट से बाहर बैठना पड़ेगा.


पिछले दो मुकाबलों में नहीं खेलने वाले मुंबई के कप्तान अजिंक्या रहाणे की फिटनेस को लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने चिंता नहीं जाहिर की है. अगले मैच में रहाणे उपलब्ध रहने वाले हैं. रहाणे की गैरमौजूदगी में पृथ्वी शॉ ने दो मैचों में मुंबई की कप्तानी की थी.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: ICC की यह कैसी व्यवस्था? भारत को दिया 4 स्टार तो वहीं होस्ट ऑस्ट्रेलिया को मिला 5 स्टार होटल


T20 WC 2022: भारत-पाक से लेकर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड तक, जानिए कैसी हो सकती है टॉप-10 टीमों की प्लेइंग-11