Syed Mushtaq Ali Trophy: अपने गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने मंगलवार को मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
हिमाचल ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 135 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए कप्तान ऋषी धवन ने नाबाद 35, अभिमन्यु राणा ने 28 और नितिन राणा ने 26 रन बनाए. तमिलनाडु की ओर से सोनू यादव ने तीन और संदीप वॉरियर ने दो जबकि साई किशोर और एम मोहम्मद ने एक-एक विकेट लिए.
तमिलनाडु ने हिमाचल से मिले 136 रनों के लक्ष्य को 17.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए बाबा अपराजित ने नाबाद 55, शाहरूख खान ने नाबाद 40 और हरि श्रीनाथ ने 17 रन बनाए. हिमाचल प्रदेश की ओर से वैभव अरोड़ा ने तीन तथा पंकज जयसवाल और मयंक डागर ने एक-एक विकेट लिया.
पंजाब भी सेमीफाइनल में पहुंचा
मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब ने कर्नाटक को नौ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पंजाब ने सेमीफाइनल में अपना स्थान भी पक्का कर लिया. पंजाब की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज सिद्दार्थ कौल. उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
Syed Mushtaq Ali Trophy: कर्नाटक को हराकर पंजाब ने हासिल किया सेमीफाइनल का टिकट