(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Syed Mushtaq Ali Trophy: केकेआर के आलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने घरेलू टूर्नामेंट में फेंका जादुई स्पैल, 24 गेंदों में दिए महज 2 रन
Syed Mushtaq Ali Trophy: वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए बिहार के खिलाफ 4 ओवर में महज 2 रन देकर 2 विकेट झटके हैं.
Syed Mushtaq Ali Trophy: टी-20 क्रिकेट इतिहास के सबसे किफायती स्पैल में से एक स्पैल आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फेंका गया. मध्य प्रदेश की ओर से खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने यह स्पेल फेंका. बिहार के खिलाफ वेंकटेश ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 2 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. वेंकटेश ने अपने स्पैल में 2 ओवर मैडन भी फेंके.
ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले में बिहार के बल्लेबाजों के पास मध्यम तेज गति के गेंदबाज वेंकटेश की सधी हुई गेंदों का कोई जवाब नहीं था. अपने 4 ओवर के स्पेल में अय्यर ने 22 गेंदें डॉट निकालीं. अय्यर के इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत बिहार की टीम महज 59 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में मध्य प्रदेश ने 6 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिल सकता है मौका
कोलकाता नाइट राइडर्स के इस ऑलराउंडर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिलना तय माना जा रहा है. आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बैट और बॉल दोनों से दमदार खेल दिखा रहे हैं. अय्यर ने टूर्नामेंट में अब तक चार मैचों की 3 पारियों में 118 रन बनाए हैं, साथ ही पांच विकेट भी झडके हैं. अय्यर का इकनॉमी रेट भी अन्य गेंदबाजों की तुलना में बेहतर है.
टी-20 क्रिकेट में अय्यर का परफार्मेंस
कोलकाता नाइट राइडर्स के इस ऑलराउंडर को टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. अय्यर ने अब तक 52 टी-20 मुकाबलों में 40 की औसत से 1248 रन बनाए हैं. इनमें 7 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन जोरदार रहा है. उन्होंने 6.84 की इकनॉमी रेट से बॉलिंग करते हुए 29 विकेट अपने नाम किए हैं.
T20 World Cup: सेमीफाइनल में कौन-किससे भिड़ेगा? मैच कब और कहां देखें? यहां जानें..