अगर टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल भी हुआ रद्द, तो फिर कैसे होगा विजेता का फैसला?
भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. अगर ऐसा ही कुछ रविवार (8 मार्च) को फाइनल के दिन भी हो गया, तो फिर इस टूर्नामेंट के विजेता का फैसला कैसे होगा?
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में महिला टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup Final) खेला जा रहा है और अब रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus T-20 World Cup Final) के बीच खेला जाएगा. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है.
सेमीफाइनल (Semi Final) मैच में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड (England) से होना था, लेकिन बारिश के चलते वो मैच नहीं हो सका और टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर सेमीफाइनल मैच तो हुआ ही नहीं तो फिर भारतीय टीम फाइनल में कैसे पहुंच गई. दरअसल आईसीसी के नियम के मुताबिक जो भी टीम अपने ग्रुप में नंबर-वन बनकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती है. अगर किसी वजह से सेमीफाइनल मैच नहीं हो पाता तो फिर वो फाइनल के लिए ग्रुप स्टेज में ज्यादा प्वाइंट्स हासिल करने वाली टीम क्वालिफाई कर जाती है.
भारतीय टीम ने लीग मैच में अपने चारों के चारों मैच में जीत हासिल करते हुए अपने ग्रुप को टॉप किया था और इसी वजह से टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई. इसके बाद खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया. अब खिताबी की इस लड़ाई में भारत का मुकाबला चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिय से होगा. लेकिन अब सवाल ये है कि जिस तरह से भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. अगर ऐसा ही कुछ रविवार (8 मार्च) को फाइनल के दिन भी हो गया, तो फिर इस टूर्नामेंट के विजेता का फैसला कैसे होगा?
फाइनल में बारिश ने डाला खलल, तो कैसे होगा चैंपियन का फैसला?
अगर फाइनल में बारिश ने बाधा डाली और मैच नहीं हो सका तो फिर आईसीसी ने इस समस्या से निपटने के लिए एक रिजर्व डे रखा है. यानि की मैच अगर 8 मार्च को नहीं हो पाता तो फिर इस मैच को 9 मार्च को खेला जाएगा. अब आपके मन में एक और सवाल आना लाज़मी है और वो है कि अगर 9 मार्च को भी बारिश हो गई तो फिर क्या होगा? सोमवार यानी रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है और मैच रद्द किया जाता है तो दोनों टीम यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा. आईसीसी टूर्नामेंट में पहले भी ऐसे फैसले देखने को मिले हैं. साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसके लिए रिजर्व डे भी था, लेकिन उस दिन भी बारिश हुई और मैच नहीं हो सका. जिसके बाद भारत-श्रीलंका दोनों को संयुक्त विनर घोषित किया गया था.
वहीं, सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया था. इसी वजह से बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर भारतीय टीम को लीग मैचों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल का टिकट थमा दिया गया. आईसीसी के नियमों के मुताबिक किसी भी टी-20 मुकाबले का परिणाम निकलने के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है. अगर 10-10 ओवर का खेल नहीं हो पाया तो मैच को रद्द कर दिया जाता है.
फाइनल में कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. फाइनल मैच के दिन मौसम साफ रहने के साथ-साथ बारिश की आशंका भी बेहद ही कम है, तो ऐसे में आपको पूरा फाइनल मैच देखने को मिलेगा.
महिला क्रिकेट का महामुकाबला: 8 मार्च को खिताब के लिए भिड़ेंगे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया
Women T-20 WC: फाइनल में इंडिया को टक्कर देगा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को 5 रन (DL) से हराया