ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के आयोजन पर आईसीसी बुधवार को लेगी फैसला, आईपीएल की तस्वीर भी हो सकती है साफ
कोरोना वायरस की वजह से इस साल वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना नहीं जताई जा रही है. हालांकि इस बारे में बुधवार को फैसला होने की उम्मीद है.
![ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के आयोजन पर आईसीसी बुधवार को लेगी फैसला, आईपीएल की तस्वीर भी हो सकती है साफ T-20 world cup, icc to take decision on the fate of tournament tomorrow ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के आयोजन पर आईसीसी बुधवार को लेगी फैसला, आईपीएल की तस्वीर भी हो सकती है साफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/09204739/t20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस की वजह से इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर सवालिया निशान लगा हुआ है. 10 जुलाई को वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक में वर्ल्ड कप को लेकर पैदा हुए सभी गतिरोध दूर हो सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया को 2021 के वर्ल्ड कप की मेजबानी दे सकता है, जबकि खुद 2022 का वर्ल्ड कप होस्ट करने के लिए तैयार हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया को मेजबानी देने के सवाल पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा, ''पहले आईसीसी को घोषणा करने दो कि उनका इस साल के विश्व टी20 को लेकर क्या इरादा है. इस साल के टूर्नामेंट को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है.''
वहीं मींटिग की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ''भारत या तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2021 के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा और आस्ट्रेलिया में 2022 में इसका आयोजन होगा या फिर इसके उलटा भी हो सकता है. किसी भी स्थिति में यह फैसला द्वपक्षीय श्रृंखलाओं को ध्यान में रखकर करना होगा.''
वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर एक अन्य पहलू प्रसारक स्टार इंडिया है जिसने आईपीएल और आईसीसी प्रतियोगिताओं में भी निवेश किया है. अधिकारी ने कहा, ''स्टार भी हितधारक है. उनकी राय भी मायने रखेगी.''
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं इस साल वर्ल्ड कप के आयोजन का रद्द होना आईपीएल के लिए नई संभावना बन सकता है. वर्ल्ड कप रद्द होने की स्थिति बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन करवा सकती है.
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में बदलाव, यूनिस खान को बनाया गया बल्लेबाजी कोच![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)