कोरोना वायरस के कहर की वजह से इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के टलने की आशंका बढ़ गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगले दो महीने के लिए 80 फीसदी स्टाफ के वेतन में कटौती करने का फैसला किया है. क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम ऑस्ट्रेलिया में वित्तिय साल के अंत के मद्देनज़र भी उठाया है.
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस की वजह से आने वाले सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में होने वाली कमाई में करीब 50 फीसदी की कमी हो सकती है. इसी को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह कटौती करने का फैसला किया है.
हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अभी भी समय पर ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के आयोजन की उम्मीद है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम स्टाफ और कमजोर वित्तिय स्थिति के साथ वर्ल्ड कप का आयोजन करवा पाना बेहद मुश्किल है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, ''आइसोलेशन के समय पर क्रिकेट से जुड़ी हुई गतिविधियां नहीं हो रही हैं, इसलिए हमने 27 अप्रैल तक कटौती का फैसला किया है.'' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसा कदम उठाने वाला पहला क्रिकेट बोर्ड बना है. ऐसे में देखना होगा कि इसका बाकी क्रिकेट खेलने वाले देशों पर क्या असर पड़ता है.
वैसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले ही कह चुका है कि वह इस मुश्किल वक्त में अपने स्टाफ के साथ खड़ा रहेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस कदम के साथ ही अक्टूबर-नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन होने की संभावना भी बढ़ गई है.
एबीपी न्यूज ने पहले ही बताया था कि जून में आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को टालने का फैसला सुना सकता है. हालांकि आईपीएल के लिए अपने खिलाड़ियों को भेजने के एवज में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पैसे की मांग भी कर सकता है.
IPL 2020: T-20 वर्ल्ड कप का टलना लगभग तय, BCCI उस वक्त करवा सकता है आईपीएल