IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नेशनल टीम की तरफ से टी20 सीरीज में जीत को ‘यादगार और विशेष’ करार दिया. तमिलनाडु के 29 साल के तेज गेंदबाज ने टी नटराजन ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.
नटराजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘यह मेरी अपने देश के लिये सीरीज में पहली जीत है. यादगार और विशेष.’’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नटराजन ने दूसरे टी20 में डी आर्सी शॉर्ट और मोएजेस हेनरिक्स के विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने नटराजन को भारत के लिये इस दौरे की खोज बताया है.
मैकग्रा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, ‘‘मैं नटराजन से काफी प्रभावित हूं. वह निश्चित तौर पर भारत के लिये इस दौरे की खोज हैं. उम्मीद है कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा.’’
नटराजन ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी तीन विकेट लिये थे, जिसे भारत ने 11 रन से जीता था. इस तरह दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पांच विकेट हो गए हैं. उन्होंने तीसरे वनडे में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में नटराजन ने दो विकेट लिये और भारत की 13 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्हें पीठ दर्द से परेशान नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया था.