धर्मशाला: भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भारत के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अभद्र टिप्पणी के लिए भारत से माफी मांगी है. 



स्टीव स्मिथ ने कहा, 'कई बार हम खुद में खोए रहते हैं और फिर हम भावनाओं में बहकर ऐसा गलती हो जाती है, कल हुई गलती के लिए मैं माफी मांगता हूं.'



ये पूरा वाक्या शुरू हुई विजय के एक कैच से. धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान कप्तान स्टीव स्मिथ ने मुरली विजय को भद्दी गाली दी जब भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कैच पकड़ने का दावा किया जो टीवी अंपायर ने बाद में खारिज कर दिया.



ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेजलवुड ने स्लिप में कैच उछाला. विजय ने कैच लपकने का दावा किया और भारतीय खिलाड़ी पवेलियन की ओर जाने लगे. इसके बाद टीवी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ इससे खासे नाराज दिखे और टीवी कैमरा ने गाली देते हुए उनकी तस्वीर कैद कर ली. जिसके बाद इस पर जमकर विवाद हुआ था. 



भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज जीत के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. 



देखें स्टीव स्मिथ का वीडियो: