नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी टी-10 क्रिकेट लीग में केरला किंग्स के साथ जुड़ गए हैं. केरला किंग्स ने उन्हें नए सीजन के लिए अपनी टीम के मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया है.
टी-10 लीग की शुरुआत पिछले साल संयुक्त अरब अमिरात में हुई थी. केरला किंग्स इस सीजन में इंग्लैंड के क्रिकेटर इयोन मोर्गन की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी.
आपको बता दें विटोरी इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी मुख्य कोच हैं. इसके अलावा विटोरी ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हिट को भी कोच के तौर पर अपनी सेवाएं देते हैं.
आपको बता दें कि विटोरी न्यूजीलैंड के लिए 133 टेस्ट, 295 वनडे और 34 टी-20 मैच खेला है. टेस्ट क्रिकेट में विटोरी ने 2.59 की किफायती इकॉनमी रेट से 362 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में विटोरी के नाम 305 विकेट है. वहीं टी-20 क्रिकेट में विटोरी ने 38 विकेट निकाले हैं.
टी-10 क्रिकेट की सफलता को देखते हुए इस सीजन में दो नई टीमों को जोड़ा गया है. केरला किंग्स के अलावा इस लीग में मराठा अरिबेयंस, पखतुंस, बंगाल टाइगर्स, पंजाबी लिजेंड्स और टीम श्रीलंका हिस्सा लेगी.