कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट्स बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. महामारी के कारण लगभग सभी देशों ने जुलाई तक क्रिकेट पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. लेकिन दोबारा से क्रिकेट शुरू होने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अबू धाबी में खेले जाने वाले टी-10 लीग नवंबर में खेली जा सकती है. सामने आई जानकारी के मुताबिक लीग का आयोजन 19 नवंबर से 28 नवंबर के बीच किया जाएगा.


बता दें कि साल 2017 में पहली बार टी10 लीग का आयोजन किया गया था. इस साल भी टी10 लीग के आयोजन का एलान कर दिया गया है, लेकिन सरकार की तरफ से ग्रीन सिग्नल अभी भी आया नही है. टी10 लीग में कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी हिस्सा ले सकते हैं. इससे पहले ये टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से 3 नवंबर तक होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के खतरों के चलते इसको टाल दिया गया था.


अबू धाबी टूरिज्म और अब धाबी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस इवेंट का आयोजन किया जाता है. पिछले साल 10 दिन में करीब 1 लाख 24 हजार लोगों ने स्टेडियम में बैठें इस इवेंट का आनंद उठाया था. अब नवंबर में इस इवेंट के आयोजन के लिए अरब एमिरेट्स सरकार से इजाज़त मांगी गई है. सरकार के तरफ से हरी झंडी मिलने पर टी10 लीग फिर से शुरू हो जाएगी.



8 टीमों के इस लीग में पिछले साल पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मॉर्गन, युवराज सिंह, कोरी एंडरसन, मोहम्मद आमिर, हाशिम अमला और शोएब मलिक जैसे बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.


आईपीएल पर सवालिया निशान कायम


हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई. कोरोना वायरस की वजह से लीग के आयोजन को अनिश्चिकाल के लिए टाला गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप रद्द होने की स्थिति में लीग का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है.


भ्रष्टाचार के आरोप में ICC ने की कार्रवाई, T10 लीग के टीम मालिक पर लगाया बैन