T20 Blast QF: बेन स्टोक्स भी नहीं दिला पाए डरहम को जीत
बेन स्टोक्स का अपनी टीम डरहम के लिए उनका 34 रनों का योगदान पूरी तरह ज़ाया गया. उनकी पारी भी टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा सकी.
तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच बाकी समय में अपने बल्ले की धार को बरकरार रखने के लिए ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स टी20 ब्लास्ट के क्वार्टर फाइनल में खेले. लेकिन अपनी टीम डरहम के लिए उनका 34 रनों का योगदान पूरी तरह ज़ाया गया. जब उनकी पारी भी उनकी टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा सकी.
बीते दिन चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए डरहम और ससेक्स के बीच मुकाबले में डरहम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन ससेक्स के स्पिनर बीअर और डैनी ब्रिग्स ने डरहम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उन्हें आसानी से रन बनाने नहीं दिए.
डरहम की पूरी टीम 20 ओवरों में महज़ 140 रन ही बना सकी. उनके लिए सर्वाधिक स्कोरर टीम के ओपनर बेन स्टोक्स ही रहे. जिन्होंने 24 गेंदों में 6 चौकों के साथ 34 रनों की पारी खेली.
उधर ससेक्स के लिए बीअर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं ब्रिग्स ने भी अपने स्पेल में 19 रन खर्चते हुए 2 विकेट अपने नाम कर लिए.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स की टीम के लिए इसे हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. उनके बल्लेबाज़ लॉरी ईवान्स(63 रन) और डैलरे लॉरेंस(42 रन) ने बेहतरीन साझेदारी कर आसानी से टीम के जीत के करीब पहुंचा दिया.
ससेक्स ने 18.2 ओवरों में इस लक्ष्य को 5 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.