T20 Cricket: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम T20 क्रिकेट में सबसे तेज 7,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान में खेले जा रहे नेशनल T20 कप के एक मैच में रविवार को उन्होंने ये इतिहास रचा है. डोमेस्टिक, लीग और इंटरनेशनल टी20 मैचों के रनों को मिलाकर  26 साल के बाबर आजम ने सबसे तेजी से 7,000 रनों का आंकड़ा पार करने का ये कारनामा किया है. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के दिग्गज 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है.     


बाबर आजम ने रविवार को नेशनल T20 कप के एक मैच में सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए नाबाद 59 रन बनाए. इसी दौरान बाबर ने अपनी 187वीं T20 इनिंग में 7,000 रनों का आंकड़ा भी पर किया. इसके साथ ही वो T20 क्रिकेट में सबसे तेजी से इस आंकड़े को पार करने वाले खिलाड़ी बन गए. इस से पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 192 पारियों में ये कारनामा किया था. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 212 पारियों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद थें. 


इंटरनेशनल T20 में बाबर ने बनाए हैं 2,204 रन 


T20 करियर के अपने इन 7,000 रनों में से बाबर ने 2,204 रन पाकिस्तान के लिए 61 इंटरनेशनल मुकाबलों में बनाए हैं. इसमें एक शतक और 20 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा लीग क्रिकेट में बाबर ने 84 मैचों में 3,058 रन बनाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और इंग्लैंड के टूर्नामेंट वाइटेलिटी ब्लास्ट में ये रन स्कोर किए हैं. 




बता दें कि बाबर T20 में शतक के मामले में भी कोहली को पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली के नाम 315 मैचों में पांच शतक हैं, जबकि बाबर ने मात्र 194 मैचों में छह शतक अपने नाम किए हैं.


T20 में पांच खिलाड़ी बना चुके हैं दस हजार से ज्यादा रन 


T20 में अब तक पांच खिलाड़ी 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14,275 रन) इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसके बाद वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड (11,195 रन) दूसरे और पाकिस्तान के शोएब मलिक (10,808 रन) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे जबकि डेविड वॉर्नर (10,019) पांचवें स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं. 


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: कोलकाता के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए गावस्कर और मांजरेकर, बताया टीम इंडिया के लिए बड़ी खोज


IPL 2021: मैदान में नजर आए डेविड वॉर्नर, स्टैंड्स से अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किया चीयर, देखें वीडियो