टी-20 फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने गेल
टी-20 फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने गेल
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 9 के फाइनल में तुफानी पारी खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हालांकि उनकी इस पारी ने आरसीबी को जीत नहीं दिला सकी. क्रिस गेल ने 38 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 8 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके जड़े.
गेल यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. गेल 254 मैच खेलकर इस रिकॉर्ड तक पहुंचे हैं. गेल अब तक 254 मैचों में 42.16 की एवरेज और 150.14 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 9066 रन बना चुके हैं. जिसमें उन्होंने 701 चौके और 658 छक्के जड़े हैं. गेल टी-20 क्रिकेट में 17 शतक और 57 अर्धशतक लगा चुके हैं.
टी-20 में गेल का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन है. दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज टी-20 में अब तक 7,000 हजार रन पूरे नहीं कर पाया है. गेल के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज (6998) और वार्नर (6868) हैं.