नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 41 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के खिताब पर अपना कब्जा किया. इससे पहले दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए. दिल्ली की ओर से सबसे अधिक उनमुक्त चंद ने 53 रन बनाए. उनमुक्त के अलावा गौतम गंभीर ने 27 रनों की उपयोगी पारी खेली वहीं ध्रुव शौर्य ने भी 21 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर बल्लेबाज अंकित लांबा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अदित्य गरवाल ने पारी को संभालते हुए शानदार 52 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से राजस्थान की टीम लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 19.1 ओवर में 112 रन बना कर ऑलआउट हो गई.
दिल्ली की ओर से सबसे अधिक कप्तान प्रदीप सांगवान, कुलवंत खजरौलिया और पवन नेगी ने 2-2 विकेट लिए जबकि सुबोध भाटी, नीतिश राणा, मिलिंद कुमार और ललित यादव को 1-1 विकेट मिला.