आईपीएल ऑक्शन के लिए प्रशांत की दावेदारी-  रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा का बल्ला अब टी 20 लीग में भी गर्जा है. हरियाणा के खिलाफ नॉर्थ ज़ोन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मुकाबले में प्रंशात ने नाबाद 99 रनों की पारी खेल टीम को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.



मुकाबला पहले बराबरी पर खत्म हुआ लेकिन अंत में एक ओवर के एलिमिनेटर में हिमाचल को हरियाणा के खिलाफ जीत मिल गई.

फिरोजशाह कोटला पर खेले गये मैच में हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. प्रशांत आखिर में ओवर खत्म होने के कारण अपने करियर के पहले शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी तथा पारस डोगरा (नाबाद 47) और अंकुश बैंस (31) के उपयोगी योगदान से हिमाचल ने दो विकेट पर 194 रन बनाए. प्रशांत ने अपनी 64 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए.

इसके जवाब में हरियाणा ने आठ विकेट पर 194 रन बनाकर मैच को बराबरी पर ला दिया. उसकी तरफ से पटेल ने 32 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 73 और राहुल तेवतिया ने 42 रन बनाए.

स्कोर बराबरी पर रहने के बाद एक ओवर के एलिमिनेटर का सहारा लिया गया. हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली तीन गेंदों पर ही दो विकेट गंवा दिए. तब तक उसने केवल दो रन बनाये थे. प्रशांत के चौके की मदद से हिमाचल प्रदेश ने तीन गेंदों पर जीत दर्ज कर ली.

उत्तर क्षेत्र के एक अन्य मैच में सेना ने जम्मू कश्मीर को 19 गेंद रहते हुए नौ विकेट से आसानी से हरा दिया.

जम्मू कश्मीर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से इयानदेव सिंह ने सर्वाधिक 47 रन बनाए. सेना के लिए दिवेश पठानिया ने तीन विकेट लिए. रवि चौहान की नाबाद 86 रन की पारी तथा नकुल वर्मा (36) के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी से सेना ने 16.5 ओवर में एक विकेट पर 130 रन बनाकर पूरे चार अंक हासिल किए.