सैयद मुश्ताक अली टी 20 सुपर लीग: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के ऑक्शन से पहले भारत के स्टार खिलाड़ियों को अपना जलवा दिखाने का आखिरी मौका सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट में मिला है. कोई इसे भुना रहा है तो किसी का खराब प्रदर्शन यहां भी जारी है. टीम इंडिया में वापसी की कवायद में लगे पंजाब के युवराज सिंह और हरभजन सिंह एक बार फिर फैन्स को निराश किया तो वहीं अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान इसान किशन ने ऑक्शन से पहले धमाकेदार पारी खेल टीम को जीत दिला दी.

पंजाब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह के 48 और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता के नाबाद 31 रन के बूते निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए. झारखंड ने इस लक्ष्य को तीन गेंद पहले छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पंजाब के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह एक बार फिर जूझते हुए नजर आए और वह 33 गेंद में सिर्फ 17 रन बनाकर कुशल का शिकार बने जो झारखंड के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान हरभजन सिंह खाता भी नहीं खोल पाए. कुशल ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटकने के बाद बल्लेबाजी में 29 रन की संयमित पारी खेली.

उन्होंने अनुभवी सौरभ तिवारी (24) के साथ 40 रन की अहम साझेदारी भी की. झारखंड के जीत के असली हीरो युवा सलामी बल्लेबाज इशान रहे जिन्होंने 29 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाए. उनकी पारी से झारखंड ने 10.4 ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा छू लिया. इशान को पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह (21 रन पर एक विकेट) ने आउट किया.

मुंबई की ओर से मनप्रीत गोनी खासे महंगे साबित हुए. उन्होंने 3.3 ओवर में एक विकेट लेकर 55 रन लुटाए.

इस जीत से झारखंड को चार अंक मिले. उसकी यह तीन मैचों में पहली जीत है जबकि पंजाब की इतने ही मैचों में पहली हार है.