नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे टी-20 मैच, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया फैसला
पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर 17 मार्च को बैठक करेंगे.
अहमदाबाद: अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडीयम में आने वाले दिनों में बिना दर्शकों के ही T-20 मैच खेल जाएंगे. गुजरात में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुजरात क्रिकेट एसोशियेशन ने यह फैसला लिया है. बता दें भारत इंग्लैंड के बीच 16, 18 और 20 मार्च को टी-20 मैच होने थे.
बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे. पीएम मोदी की यह बैठक 17 मार्च को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक के दौरान टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. महाराष्ट्र में सोमवार को ही 15,051 लोग कोरना वायरस सें संक्रमित हुए हैं. इससे पहले रविवार को 16,620 लोग संक्रमित हुए थे.
देश के कुल आंकड़ों को देखें तो अब तक1,13,85,339 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26,291 लोग संक्रमित हुए हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं, इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे.
सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 118 और मरीजों की मौत होने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,58,725 हो गई. अभी कुल 2,19,262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.93 प्रतिशत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का पालन करने में लापरवाही के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. हर्षवर्धन ने कहा कि 80 फीसदी से ज्यादा मामले कुछ राज्य से हैं.
यह भी पढ़ें:
लोकसभा में पेश हुआ बिल: दिल्ली में अब सरकार का मतलब होगा 'उपराज्यपाल'