AFG vs SCO, T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम सोमवार को टी20 विश्व कप (T20 WC 2021) में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. इस बार अफगानी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाना चुनौती होगी, क्योंकि टीम के खिलाड़ियों को पिछले कई महीनों से मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है. बीते अगस्त में अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया और उसके बाद वहां हालात काफी बिगड़ गए. अफगानिस्तान टीम की कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीतकर स्वदेश में मुश्किल दौर से गुजर रहे लोगों को जश्न मनाने का मौका दे.
अभ्यास मैचों में ऐसा रहा अफगानिस्तान का प्रदर्शन
स्वदेश में हालात के कारण अफगानी क्रिकेटरों को अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला और टीम के चयन को लेकर भी विवाद हो गया, जब स्टार स्पिनर राशिद खान ने टीम की घोषणा के तुरंत बाद कप्तानी छोड़ दी. अंतिम लम्हों में कुछ बदलाव किए गए और अनुभवी आलराउंडर मोहम्मद नबी को दोबारा टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गई. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले विवादों के बावजूद अफगानिस्तान ने दो अभ्यास मैचों में अपनी क्षमता का नजारा पेश किया. टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन उसने गत चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया.
अफगानिस्तान को इन खिलाड़ियों से होंगी उम्मीदें
अफगानिस्तान को सलामी बल्लेबाजों हजरतुल्लाह जजाई और मोहम्मद शहजाद से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी, जबकि मध्यक्रम में तेजी से रन जुटाने की जिम्मेदारी नजीबुल्लाह जदरान और कप्तान नबी पर होगी. राशिद, नबी और मुजीब जदरान की स्पिन तिकड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को भी परेशान करने में सक्षम हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान शारजाह की धीमी और नीची रहती पिचों को देखते हुए उम्मीद है कि ये तीनों विश्व कप मुकाबले के लिए तैयार विकेट पर गेंदबाजी का लुत्फ उठाएंगे.
स्कॉटलैंड की टीम के हौसले बुलंद
बांग्लादेश सहित पहले दौर के अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज करने के बाद स्कॉटलैंड की टीम आत्मविश्वास से भरी है. स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी क्षमता दिखाई और हार के कगार पर पहुंचने के बावजूद मजबूत विरोधी टीम को हराया. ब्रेडली व्हील और जोश डेवी की नई गेंद की जोड़ी ने प्रभावी प्रदर्शन किया है जबकि बायें हाथ के स्पिनर मार्क वॉट बीच के ओवरों में प्रभावी रहे हैं. ओमान के खिलाफ जीत के बाद वॉट ने स्पष्ट कर दिया था कि स्कॉटलैंड की टीम सुपर 12 में कुछ उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी.
अफगानिस्तान की टीम पर एक नजर
राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजाई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब जदरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन और फरीद अहमद.
स्कॉटलैंड की टीम पर एक नजर
काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील.
यह भी पढ़ेंः
IND vs PAK Live Streaming: भारत-पाक के बीच होने वाला 'महामुकाबला' कब और कहां देखें? जानें यहां
T20 WC: Ind vs Pak मैच से पहले Irfan Pathan ने किया ट्वीट, पाकिस्तान पर कसा तंज