T20 WC 2021: इंग्लैंड को सेमीफाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से बाहर हुआ यह सलामी बल्लेबाज
T20 WC 2021, ENG vs NZ: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) दक्षिण अफ्रीका (SA) के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे.
T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) के सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड (ENG) की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) चोट के कारण वर्ल्ड कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. रॉय को शनिवार को शारजाह में अपने आखिरी सुपर 12 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे. इस मैच में बल्लेबाजी करते वक्त 20 रनों के निजी स्कोर पर जेसन रॉय रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. रॉय इंग्लैंड के एक सहयोगी स्टाफ सदस्य की सहायता से मैदान के बाहर गिर गए और अपने बाएं पैर पर कोई भार नहीं डाल पा रहे थे.
टीम में शामिल हुए जेम्स विंस
रॉय के बाहर होने के बाद जेम्स विंस को टीम में शामिल किया जाएगा. उन्हें पहले ट्रैवल रिजर्व के रूप में शामिल किया गया था. टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने विंस को रॉय की जगह लेने की मंजूरी दे दी है. रॉय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स के बाद इंग्लैंड के लिए मेगा इवेंट से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
चोट के बाद यह बोले जेसन रॉय
रॉय ने सोमवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक बयान में कहा, "मैं वर्ल्ड कप से बाहर होने के लिए तैयार हूं. यह एक कड़वा अनुभव है. मैं टीम का समर्थन करने के लिए बना रहूंगा और उम्मीद है कि हम हर तरह से जा सकते हैं और ट्रॉफी उठा सकते हैं. पुनर्वसन पहले ही शुरू हो चुका है और मैं अगले साल की शुरुआत में खुद को टी20 दौरे के लिए तैयार होने का सबसे अच्छा मौका देने जा रहा हूं."
रॉय ने टूर्नामेंट में पांच मैचों में 30.75 की औसत से 123 रन बनाए थे. उन्होंने बांग्लादेश पर इंग्लैंड की आठ विकेट से जीत में 38 गेंदों में 61 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अर्जित किया. यह दूसरी बार है, जब विश्व कप में रॉय को चोट लगी है. 2019 क्रिकेट विश्व कप में बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट ने रॉय को तीन मैच याद करने के लिए मजबूर कर दिया. लेकिन वह बाकी टूर्नामेंट में खेलने के लिए समय पर ठीक हो गए.
यह भी पढ़ेंः Ravi Shastri ने T20 WC में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की बताई वजह, इसे ठहराया जिम्मेदार
T20 WC: टीम इंडिया ने जीत से किया अपने सफर का अंत, नामीबिया को 9 विकेट से रौंदा