T20 WC 2021: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
IND vs PAK, T20 World Cup 2021: टीम इंडिया (Team India) आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सफर का आगाज करेगी.
IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसपर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 29 साल और 12 मुकाबलों से चले आ रहे टीम इंडिया की जीत का सिलसिला कायम रखने की कोशिश करेंगे. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम एक नया इतिहास रचने की कोशिश करेगी. इस मैच से पहले क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों के बयान सामने आ रहे हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले गौतम गंभीर?
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, "उम्मीद है कि भारत की टीम वर्ल्ड कप जीतेगी. वर्ल्ड कप जीतने गए हैं, उसमें अगर पाकिस्तानी टीम सामने आती है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि भारत के खिलाड़ी अपने पोटेंशियल पर खेलेंगे, तो पाकिस्तान को हराएंगे. असली मकसद है कि 14 नवंबर को वर्ल्ड कप उठाएं." इससे पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए बेहतर प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहिए.
भारत का टी20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
भारतीय टीम साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप एडिशन में चैंपियन बन चुकी है. भारत ने तब फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर टूनार्मेंट अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 33 में से 21 मैच अपने नाम किए हैं. इसके अलावा साल 2016 में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन फिर उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा और दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत ने पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार टक्कर हुई है. पांचों मैचों में भारत को जीत मिली. दोनों टीमें सबसे पहले साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आईं. इसका नतीजा बॉल आउट से हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी. फिर जोहानिसबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराया. भारत ने साल 2012 में पाकिस्तान पर एकतरफा जीत हासिल की थी, जो 8 विकेट से मिली थी. वहीं साल 2014 में और 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट और 6 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ेंः
Ind vs Pak T20 WC: भारत-पाक महामुकाबले में इस पिच का होगा इस्तेमाल, सामने आई तस्वीर
T20 WC: Ind vs Pak मैच से पहले Irfan Pathan ने किया ट्वीट, पाकिस्तान पर कसा तंज