Harbhajan Singh News: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में भारतीय टीम लय में लौट चुकी है और उसने पिछले दो मुकाबलों में अफगानिस्तान (AFG) और स्कॉटलैंड (SCO) को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. भारतीय टीम की लगातार दो जीत से पाकिस्तानी फैंस बौखला गए हैं और वे सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान व स्कॉटलैंड पर फिक्सिंग के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. इससे जुड़े तमाम हैशटैग ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने नाराजगी जाहिर करते हुए फैंस को खूब खरी-खोटी सुनाई है.
हरभजन बोले- पाकिस्तान के खिलाफ भी 210 रन बना सकती है टीम इंडिया
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए भारत और अफगानिस्तान समेत हाल ही में खेले गए दो मैचों पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले फैंस को आड़े हाथों लिया है. हरभजन ने कहा कि पाकिस्तान को सालों बाद विश्व कप में भारत से जीत मिली है, जिसे उसके फैंस पचा नहीं पा रहे हैं और भारत की जीत पर बौखला रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भी 210 रनों का बड़ा स्कोर बना सकती है.
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि जब पाकिस्तान ने अच्छा क्रिकेट खेला, तो सभी ने उसकी तारीफ की. लेकिन जब भारत ने शानदार जीत दर्ज की है तो उस पर पाकिस्तान में सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं? उन्होंने फैंस के साथ फिक्सिंग के आरोप झेल चुके पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर पर भी निशाना साधा और कहा कि आपके खिलाड़ियों की इमेज के बारे में सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आएं. अगर ऐसा हुआ तो बहुत मजा आएगा.
राशिद को बताया चैंपियन बॉलर
हरभजन सिंह ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने राशिद को चैंपियन बॉलर बताया. दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से बौखलाए पाकिस्तानी फैंस स्टार खिलाड़ी राशिद खान पर फिक्सिंग जैसे बेबुनियाद आरोप लगा रहे थे.