T20 WC 2021: डेविड वॉर्नर को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' घोषित करने पर भड़के शोएब अख्तर, जानिए क्या कहा
T20 WC Champion 2021: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बन गई. टीम को यहां तक पहुंचाने वाले वॉर्नर को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब मिला.
Shoaib Akhtar News: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' घोषित किया गया. वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और 7 मैचों में 48.16 के औसत से 289 रन बनाए. हालांकि यह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को रास नहीं आया है. अख्तर ने आईसीसी के इस फैसले को 'अनफेयर' बताया है. उनका मानना है कि यह अवॉर्ड टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को मिलना चाहिए था.
शोएब अख्तर ने ट्वीट कर जताई नाराजगी
अख्तर ने ट्वीट कर आईसीसी के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की और इसे गलत निर्णय बताया. उन्होंने ट्वीट किया, "वास्तव में बाबर आजम को 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' बनते देखने के लिए उत्सुक था. निश्चित रूप से अनुचित निर्णय." अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय जाहिर करते हैं. यही कारण है कि उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं.
Was really looking forward to see @babarazam258 becoming Man of the Tournament. Unfair decision for sure.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 14, 2021
जानें वॉर्नर और बाबर ने टूर्नामेंट में कितने रन बनाए
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 7 मैचों में 48.16 के एवरेज से 289 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से अधिक रहा. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और वर्ल्ड कप के 6 मुकाबलों में 60.60 के एवरेज से 303 रन बनाए. इस लिहाज से बाबर आगे हैं, लेकिन वॉर्नर को सेमीफाइनल और फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' घोषित किया गया. वॉर्नर ने सेमीफाइनल में 49 और फाइनल मुकाबले में शानदार 53 रनों की पारी खेली थी.