(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC 2021: टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की जीत पर सामने आई तालिबान की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
AFG vs SCO: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार को स्कॉटलैंड को 130 रनों से करारी शिकस्त देकर टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत की.
T20 WC 2021, AFG vs SCO: टी20 विश्व कप (T20 WC 2021) में अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रनों से करारी शिकस्त दी थी. टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं. क्रिकेट जगत में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन चर्चाओं का विषय बना हुआ है. दरअसल अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद स्थितियां बिगड़ गईं और इससे क्रिकेट टीम की तैयारियों को झटका लगा. हालांकि फिर भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.
तालिबान ने टीम को ट्वीट कर दी बधाई
टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की पहली जीत पर तालिबान ने भी क्रिकेट टीम को बधाई दी है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर लिखा, "अफगानिस्तान की जीत पर टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं." तालिबान के कब्जे के बाद यह अफगानिस्तान की पहली सबसे बड़ी जीत है. अगस्त में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद संदेह था कि टीम टी20 विश्व कप में भाग लेगी या नहीं. इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अध्यक्ष अजीजुल्लाह फाजली ने स्पष्ट किया था कि टीम टूर्नामेंट में भाग लेगी.
सुपर 12 के ग्रुप 2 में शीर्ष पर पहुंची अफगानिस्तान की टीम
टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम बड़ी जीत के बाद सुपर 12 के ग्रुप 2 के शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है. मुजीब उर रहमान (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की वजह से सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान टीम ने 4 विकेट पर 190 रन बनाए थे. इसके जवाब में 191 रनों का पीछा करने उतरी स्टॉकलैंड की टीम महज 60 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. अफगानिस्तान टीम ने बड़ी जीत से इस टूर्नामेंट में आगाज किया.
अफगानिस्तान के गेंदबाजों का रहा जलवा
अफगानिस्तान की ओर से मैच के हीरो रहे मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा स्टार स्पिनर राशिद खान ने 4 विकेट और नवीन-उल-हक ने 1 विकेट हासिल किया. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को महज 10.2 ओवरों में ही समेट कर रख दिया.
यह भी पढ़ेंः T20 WC: शोएब अख्तर ने उड़ाया NZ टीम का मजाक, कहा- PAK के खिलाफ मैच से पहले कर सकती है ये काम
Team India New Coach: टीम इंडिया का कोच बनने के करीब पहुंचे राहुल द्रविड़, उठाया ये कदम