T20 WC 2021: टीम इंडिया का हौसला बढ़ाती दिखीं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, वायरल हुआ वीडियो
Dhanashree Verma Latest Video: धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
![T20 WC 2021: टीम इंडिया का हौसला बढ़ाती दिखीं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, वायरल हुआ वीडियो T20 WC 2021 Yuzvendra Chahal's wife Dhanashree Verma seen supporting Team India before T20 World Cup video went viral on Instagram T20 WC 2021: टीम इंडिया का हौसला बढ़ाती दिखीं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/52160f46b3475f3856e56707991246a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanashree Verma News: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC 2021) का यूएई और ओमान में आगाज हो चुका है. फिलहाल क्वालीफाइंग के मुकाबले चल रहे हैं और 23 अक्टूबर से सुपर 12 स्टेज के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. भारतीय टीम का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. इस मैच से पहले क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने टीम इंडिया को सपोर्ट करने का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस बार टी-20 विश्व कप की टीम में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है और उनकी जगह राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया की जर्सी में डांस कर रहीं धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रही हैं. इसमें वह 'घुमा के गेम दिखा' गाने पर डांस करके टीम इंडिया का हौसला बढ़ाती दिख रही हैं. अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कई लाख लोग देख चुके हैं. तमाम लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. लगातार यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
युजवेंद्र चहल ने वीडियो पर दिया ऐसा रिएक्शन
टी 20 विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, लेकिन चहल और उनकी पत्नी टीम इंडिया को पूरे जोश के साथ चीयर्स कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के वीडियो पर रेड हार्ट का कमेंट किया है. विश्व कप की टीम में चहल की जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया है.
विश्व कप में भारतीय टीम पहले पाकिस्तान से भिड़ेगी
भारतीय टीम 24 अक्टूबर को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़कर अपने टी-20 विश्व कप 2021 अभियान की शुरुआत करेगी. इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि भारत विश्व कप (वनडे और टी-20) में पड़ोसी देश पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है. इस रिकॉर्ड को विराट कोहली बरकरार रखना चाहेंगे. भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा. टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं. भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021: इन पांच मौकों पर भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को चटाई धूल, दिल थाम देने वाले रहे मैच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)